नेत्र चिकित्सा शिविर का 235 लोगों ने लाभ उठाया
नेत्र चिकित्सा शिविर का 235 लोगों ने लाभ उठाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र द्वारा श्री श्याम सुंदर जालान, महेश कुमार मुंड, नागरमल जांगिड़ के सौजन्य से ग्राम इंडाली में शिवनाथजी महाराज आश्रम पर टिबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ शिविर में 235 आंखों के रोगियों की जांच कर, निःशुल्क दवाइयां वितरण की गई एवं 110 चश्मे वितरण किए गए। 17 मोतियाबिंद के रोगियों को चयनित किया गया उनके ऑपरेशन सोमवार को करवाए जाएंगे।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, पवन कुमार खेतान, महेश कुमार अग्रवाल, राजेंद्र भांभू अमरनाथ जांगिड़, महावीर प्रसाद शर्मा, संत शिवनाथ महाराज, अनमोल अग्रवाल, काफी संख्या में गणमान्य जन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।