नवलगढ़ में मनाया ईद का पर्व:नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ, एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद
नवलगढ़ में मनाया ईद का पर्व:नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ, एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद

नवलगढ : देशभर में आज ईद-उल-फितर त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवलगढ़ में सुबह 7.70 बजे न्यू कब्रिस्तान मस्जिद व सुबह 9 बजे बावड़ी गेट स्थित ईदगाह मस्जिद में ईद-उल-फितर की सामूहिक नमाज अदा की गई।
नमाज के बाद मौलानाओं ने अमन चैन और देश में खुशहाली की दुआएं मांगी। उसके बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर प्यार बांट कर ईद की मुबारक दी। ईदगाह के अलावा शहर की अलग-अलग मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। ईद पर्व को लेकर शहर की मस्जिदों को सजाया गया है। लोगों में सुबह से उत्साह नजर आया।

बाजारों में भी काफी चहल पहल दिखी है, पानी शरबत पिलाया गया, तो घरों में सेवइयां व खीर व अन्य पकवान बनाए गए। जरूरतमंदों को कपड़े व खाने का सामान भेंट किया गया। ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देने के लिए प्रधान दिनेश सुंडा, पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, शीशराम रणवा, गुलाम नबी आजाद, बुलाकी शर्मा, विकास सैनी, पार्षद अदनान खत्री, पार्षद खालिक लंगा, सुभाष बुनकर, मोइनुद्दीन खान, मो.अयूब बिल्लू, कामरान खान आदि मौजूद थे।