ट्रोले की टक्कर से छात्रा की मौत का मामला:ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन, मुआवजा देने और ट्रोला चालक पर कार्रवाई करने की मांग की
ट्रोले की टक्कर से छात्रा की मौत का मामला:ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन, मुआवजा देने और ट्रोला चालक पर कार्रवाई करने की मांग की

नीमकाथाना : ट्रोले की टक्कर से परीक्षा देने जा रही बीए फाइनल छात्रा की मौत के मामले में आज ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और ट्रोला चालक के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन दिया।
ग्रामीण सुमित गुर्जर ने बताया-दरीबा की ढाणी धुरसलि निवासी काजल अपने भाई के साथ बीए फाइनल की परीक्षा देने के लिए बाइक से नीमकाथाना जा रही थी। तभी सामने से आ रहे एक ट्रोले से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भाई बहन घायल हो गए। घायलों को नीमकाथाना जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालात के कारण काजल को जयपुर रेफर कर दिया। बीच रास्ते मे काजल (22) की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों को रोक लिया और सड़क पर जाम लगा दिया। देर रात को मामला शांत हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पीडित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर आज ग्रामीण नीमकाथाना कलेक्टर और एसपी से मिले।
इन्होंने दिया ज्ञापन
प्रकाश वर्मा, सुमित (जि.प.सदस्य) महेश नारवाल, जूगल वर्मा, राजेंद्र शर्मा, दिनेश वर्मा, रोहिताश, सुरेश बायला, हीरा लाल धोलीवाल, जयराम आर्य, पंकज, कृष्ण गुर्जर, विजय, छगन धोलिवाल, लीलाराम कुमावत, मनोज कुमार समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।