[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदान कर निभाएं सहभागिता, करें लोकतंत्र को मजबूत : वर्षा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदान कर निभाएं सहभागिता, करें लोकतंत्र को मजबूत : वर्षा

मतदान कर निभाएं सहभागिता, करें लोकतंत्र को मजबूत : वर्षा

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 मे शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए रोजगार विभाग की ओर से देपालसर गांव में मतदान जागरुकता गतिविधि का आयोजन किया गया।

इस मौके पर रोजगार विभाग की सहायक निदेशक वर्षा जानू ने ग्राम देपालसर के सभी विभागों में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत् इन्टर्नशिप कर रहे युवा बेरोजगार आशार्थियों एवं आमजन को को लोकतंत्र में मतदान का महत्त्व बताते हुये अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि सभी व्यक्ति 19 अप्रैल के दिन मतदान करें और अपनी सहभागिता से लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र दुनिया की सबसे अच्छी शासन व्यवस्था है, जिसमें हर मतदाता को अपने मन के प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है। इस व्यवस्था की सफलता और सार्थकता इस बात में निहित है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लें और अपना वोट दें। उन्होंने कहा कि युवाओं को खासतौर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर जागरुक होना चाहिए तथा दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान हमारे लिए एक नागरिक कर्तव्य भी है और हमारा अधिकार भी है। हमें दोनों ही रूप में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करते हुए मतदान करना चाहिए।

इस दौरान मतदाता ई-संकल्प पत्र डाउनलोड करवाकर मतदान की शपथ दिलवाई। आयोजन के समय वरिष्ठ सहायक संजय गोस्वामी, ग्रामसेवक अमित मीणा, चन्द्रप्रकाश प्रजापत, मनोज तंवर, पूनम प्रजापत व 45 से अधिक इन्टर्नशिप लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles