बेटियों ने मेंहदी से उकेरा हाथों पर मेरा वोट मेरा अधिकार
बेटियों ने मेंहदी से उकेरा हाथों पर मेरा वोट मेरा अधिकार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
इंद्रपुरा : जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान में भाग लेने के लिए मतदाताओं में जागरूकता के लिए चलाए गए स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहीद देवी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरा की बालिकाओं ने “मेरा वोट मेरा अधिकार ,बढ़ाएं कदम दिखाएं मतदान का दम” स्लोगन व मतदान दिवस की मेहंदी रचाकर 19 अप्रैल को अवश्य मतदान करने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य चिरंजी लाल सैनी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में अपने माता-पिता व परिजनों को ज्यादा से ज्यादा वोट रुपी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें मतदान केंद्र पर ले जाकर उनका मतदान अवश्य करवाएं ।उपप्राचार्य सुशीला मीणा ने बताया कि मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
इस अवसर पर बलबीर सिंह, मूल चंद मीणा, ओमप्रकाश मीणा, शंकर लाल सैनी, रजनी, प्रकाश चंद सैनी रामकुमार सिंह राव, ममता चौधरी, सोनू दास, सुनिता चौधरी, मनोहर लाल सैनी, संजय सोहू, ओमपाल सैनी, सुनिता रोजड़िया, मेघना गौड़, हरीश शर्मा, अन्नपूर्णा बबेरवाल, राहुल कंवर, अशोक कुमार ओलखा, सुवालाल मीणा, पीरामल, महीपाल सिंह आदि मौजूद रहे।