सिंघाना : तारबंदी के विवाद पर आमने सामने हुए दो गुट:झगड़ा करने पर पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, बाकी लोगों को शांति बनाए रखने के लिए किया पाबंद
तारबंदी के विवाद पर आमने सामने हुए दो गुट:झगड़ा करने पर पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, बाकी लोगों को शांति बनाए रखने के लिए किया पाबंद
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के माकड़ों गांव में रविवार को खेत की तारबंदी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि माकड़ो निवासी बहादुरमल ने थाने में परिवार दिया कि उसके खेत में तारबंदी करने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि मांकड़ो गांव में तारबंदी को लेकर आपस में चल रहे विवाद में दोनों पक्षों की ओर से कोई बड़ी घटना हो सकती है। जिस पर एएसआई धुड़सिंह को मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए तथा एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही पक्ष के लोग उनकी बातों को मानने के तैयार नहीं हुए तथा एक दूसरे पर मारपीट करने के लिए उतारू हो गए। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि आपसी झगड़ा करने व एक दूसरे को धमकियां देने के मामले में माकड़ो निवासी बहादुरमल पुत्र नाथाराम, आनंद पुत्र बहादुरमल, रोशन पुत्र बिहारीलाल व नरेंद्र कुमार पुत्र बिहारीलाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही बाकी लोगों को शांति बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया है इस दौरान टीम में थानाधिकारी भजनाराम, एसआई धूड़ सिंह, महिला कांस्टेबल कांता, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह आदि शामिल थे।