बुहाना में स्वीप कार्यक्रम में निकाली साइकिल रैली:युवाओं को दिया मतदान का संदेश, शपथ भी दिलवाई
बुहाना में स्वीप कार्यक्रम में निकाली साइकिल रैली:युवाओं को दिया मतदान का संदेश, शपथ भी दिलवाई

बुहाना : बुहाना पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का शुभारंभ विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छालिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पंचायत समिति बुहाना से मुख्य बाजार में होते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से निकाली गई।
साइकिल रैली में चमेली देवी बालिका स्कूल की छात्राओं और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं में नारे लगाते हुए भाग लिया। विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छलिया ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता का जागरूक होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के विधार्थियों को शत प्रतिशत मतदान करने व करवाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई।
इस मौके पर रामकिशन यादव, प्रधानाचार्य मंजू प्रतिभा, अजीत कुमार, स्वीप प्रभारी अरविंद मान, अशोक कुमार, ब्लॉक समन्वयक होशियार सिंह नायक, यादराम यादव, ईओ सुरेश कुमार वर्मा नगर पालिका सिंघाना, मनीष कुमार, घनश्याम बरवड़, शुभकरण, सियाराम, उत्कल यादव, सुनीता मान, मंजू टेलर, सतपाल, दिनेश कुमार, अमर सिंह, बोदूराम, रमेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।