[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकेआरडी अस्पताल में एमएमआर तकनीक द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण किया, डॉ. दुष्यंत की नियमित सेवाएं शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीकेआरडी अस्पताल में एमएमआर तकनीक द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण किया, डॉ. दुष्यंत की नियमित सेवाएं शुरू

सीकेआरडी अस्पताल में एमएमआर तकनीक द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण किया, डॉ. दुष्यंत की नियमित सेवाएं शुरू

झुंझुनूं : सीकेआरडी अस्पताल में ट्रोमा, जोड़ प्रत्यारोपण व हैंड सर्जरी की सुविधा सुचारु रूप से चालू हो गई है। डॉ. दुष्यंत सोनी रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेडिकल सुपरिटेडेंट डॉ. संतोष ढाका ने बताया कि अब जोड़ प्रत्यारोपण, ट्रोमा, स्पोर्ट्स इंजरी, रीढ़ की हड्डी के रोग, गठिया, हड्डियों का टेढ़ा व कमजोर आदि की समस्याओं के लिए डॉ. दुष्यंत है। जो फोर्टिस, महात्मा गांधी जैसे अस्पतालों में अपनी सेवाएं व प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

जिससे मरीजों को आधुनिक तकनीकी modified measured resection कहते हैं। इसके जोड़ प्रत्यारोपण द्वारा इलाज की सुविधा मिलेगी। इस तकनीक में मरीज को ऑपरेशन के अगले हे दिन चलने लायक कर दिया जाता है और दूसरे दिन घुटनों को दर्द चला जाता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे ट्रोमा की सुविधा चल रही है। ट्रोमा व हड्डी रोग संबंधी सभी इलाज आरजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी व मुख्यमंत्री आरोग्यम आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया जाएगा।

Related Articles