जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:धारदार हथियार से किया हमला, दो लोग हुए घायल
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:धारदार हथियार से किया हमला, दो लोग हुए घायल

चिड़ावा : चिड़ावा थाना क्षेत्र के ओजटू गांव में शनिवार रात 10 बजे कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में एक ही घर के दो सदस्य घायल हो गए। घायलों को उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने तुरंत उपचार किया।
जानकारी के अनुसार झुंझुनू रोड पर सांवरिया होटल के सामने रह रहे राकेश के परिवार पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जमीनी विवाद को लेकर हुए हमले में ओजटू के राकेश और शोभा देवी घायल हो गए। घायलों का सीटी स्कैन भी करवाया गया। वहीं इस संदर्भ में अभी तक पुलिस थाने में किसी भी पक्ष ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।