[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऐतेकाफ में बैठेंगे रोजेदार, मस्जिदों को सजाया:माह-ए-रमाजन के 20 रोजे पूरे, आज से शुरू होगा तीसरा अशरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ऐतेकाफ में बैठेंगे रोजेदार, मस्जिदों को सजाया:माह-ए-रमाजन के 20 रोजे पूरे, आज से शुरू होगा तीसरा अशरा

ऐतेकाफ में बैठेंगे रोजेदार, मस्जिदों को सजाया:माह-ए-रमाजन के 20 रोजे पूरे, आज से शुरू होगा तीसरा अशरा

सीकर : पाक महीने रमजान के 20 रोजे रविवार को पूरे हो जाएंगे। शहर की मस्जिद हम्जा के इमाम मोहम्मद सद्दाम ने बातया कि आज शाम से माह-ए-रमजान का तीसरा अशरा, “जहन्नम से छुटकारे’ का शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रमजान माह को तीन अशरों में बांटा गया है।

पहला अशरा रहमत का, दूसरा मगफिरत का और तीसरा जहन्नम से छुटकारे का होता है। आज से रोजेदार ऐतेकाफ में बैठेंगे। इस दौरान वह लगातार रमजान के आखिरी दस दिन तक मस्जिद में रहकर ही इबादत करेंगे। शबे-ए-कद्र की ताक पांच रातें भी आज से ही शुरू हो जाएंगी। ये 21,23,25,27 व 29वें रोजे की रात को होंगी। माह-ए-रमजान के चलते शहर की मस्जिदों में विशेष लाइटिंग कर सजावट की गई है। इसके साथ ही बाजारों में भी खरीदारी करने वालों की रौनक भी बढ़ गई है।

Related Articles