युवक को अश्लील वीडियो कॉल किया:ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे,ज्यादा रुपए नहीं देने पर पुलिस की धमकी
युवक को अश्लील वीडियो कॉल किया:ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे,ज्यादा रुपए नहीं देने पर पुलिस की धमकी

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में अश्लील वीडियो कॉल कर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी युवती ने युवक से 7 हजार रुपए ऐंठ लिए। जो अब और पैसे नहीं देने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी दे रही है।
सीकर निवासी युवक ने कोतवाली थाने मे रिपोर्ट देकर बताया है कि उसके इंस्टाग्राम पर लक्ष्मणगढ़ इलाके की रहने वाली अमायरा नाम की लड़की से बात होती थी। इस दौरान वीडियो कॉल भी हुआ। वीडियो कॉल के दौरान अमायरा न्यूड हुई और युवक को भी न्यूड होने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद अमायरा ने युवक को दोस्तों के न्यूड फोटो व्हाट्सएप पर भेजें। अमायरा ने युवक को कहा कि मुझसे जुड़े रहो।
फिर अमायरा ने 5 हजार रुपए मांगे तो युवक ने देने से मना कर दिया। जिस पर अमायरा ने युवक को धमकी दी कि मुझे रुपए नहीं दिए तो पुलिस में रिपोर्ट लिखवाऊंगी। मैं पुलिस के लिए काम करती हूं। पुलिस वाले मुझे ऐसे मामलों को पकड़ाने के लिए कमीशन भी देते है।
उसने युवक को कहा कि तुझ पर झूठे आरोप लगाकर जीना हराम कर दूंगी और फिर लगातार वह युवक को ब्लैकमेल करने लगी। ऐसे में युवक ने 7 हजार रुपए अमायरा को फोन पे कर दिए। जो अब 20 हजार रुपए और मांग रही है। पैसे नहीं देने पर वह पुलिस में रिपोर्ट करवाने की बात कह रही है। युवक के अनुसार लड़की के द्वारा किसी पुलिस वाले से उसकी बात भी करवाई गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।