जबरन शादी कर बलात्कार का मामला दर्ज:सोशल मीडिया से हुई थी पहचान, पिस्तौल दिखाकर गाड़ी में बिठाकर ले गए थे आरोपी
जबरन शादी कर बलात्कार का मामला दर्ज:सोशल मीडिया से हुई थी पहचान, पिस्तौल दिखाकर गाड़ी में बिठाकर ले गए थे आरोपी

मंड्रेला : चिड़ावा के मंड्रेला थाने में डरा धमकाकर जबरदस्ती बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है। गुरुवार को पीड़ित युवती के चिड़ावा सेशन कोर्ट में मजिस्ट्रेट नीतू रानी के सामने बयान हुए हैं। मंड्रेला थाने में युवती की ओर से दर्ज करवाए मामले के अनुसार उसे हिसार ले जाकर शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर 3 दिन तक लगातार बलात्कार किया गया।
युवती एक कंपनी के ऑनलाइन सामान बेचती है। कम्पनी के सामान के प्रचार के लिए वो सोशल मीडिया को भी काम में लेती है। करीब 3-4 माह पहले हिसार निवासी इमरान ने अपनी फर्जी आईडी से युवती से कम्पनी के सामान को खरीदने के लिए निवेदन भेजा तो उससे वार्तालाप शुरू हो गई। इमरान ने युवती से चैटिंग करना शुरू कर दिया। फिर इमरान जानबुझकर युवती को अश्लील फोटो और वीडियो भी भेजने लगा। वो युवती से उसके फोटो भेजने के लिए दबाव बनाने लगा और फोटो नहीं भेजने पर परिवार में बदनाम करने की धमकी देने लगा।
12 मार्च 2024 को जब युवती ई मित्र की दुकान पर फॉर्म भरने के लिए गई तो बाइपास के पास इमरान एक गाड़ी में आया। उसके साथ उसका भाई अनवर और एक मौलवी बैठा था। इन्होंने युवती को रोक कर पिस्तौल दिखाकर गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद उसे कुछ सुंघाया गया। जिसके बाद युवती को होश ही नहीं रहा। जब होश आया तो पता चला कि उसे किसी मकान में कैद कर रखा है।
वहां पर इमरान और उसका भाई अनवर, मौलवी और दो तीन लड़के आए और उसे फिर नशीला पदार्थ पिलाकर बारी-बारी से रेप किया।16 मार्च को युवती मौका पाकर उनके चुंगल से निकल कर भाग आई और बस स्टैंड से अपने घर पर फोन किया। पुलिस और परिजन युवती को घर लेकर आ गए। युवती ने अपने परिवार के सदस्यों की जान माल के नुकसान की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।