पोस्टर बनाकर अजय वर्मा दे रहे जान बचाने का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश कुमार
खेतड़ी : आज फिर से अजय वर्मा ने होली के त्यौहार पर ट्रैफिक नियम का पालना करने का संदेश दिया। बता दें कि अजय वर्मा बहुत दिनों से इस मुहिम पर मेहनत कर रहे है। पहले चाइनीस मांझे पर फिर गणतंत्र दिवस पर ट्रैफिक नियमों का पालन और आज होली पर संदेश दिया। खेतड़ी आईटीआई बच्चों के बीच में जाकर संदेश दिया गया जिसमें समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्रा शामिल रहें। इस मौके पर पवन, श्रीराम, सुरेंद्र, आत्माराम, दिनेश, विक्रम, भंवरलाल, धर्मवीर, हनुमान, राजपाल आदि गुरुजन भी शामिल रहें l
घरवाले आपका इंतजार कर रहे हैं
कृपया, शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं
सड़क पर हुड़दंग मचाकर
रंगों के त्यौहार को बेरंग ना बनाएं।
आप सभी को होली मुबारक हो!