युवक ने पंखे से लटककर सुसाइड किया:17 अप्रैल को होने वाली थी सगाई, परिवार की खुशियां मातम में बदलीं
युवक ने पंखे से लटककर सुसाइड किया:17 अप्रैल को होने वाली थी सगाई, परिवार की खुशियां मातम में बदलीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का शव पंखे से झूलता हुआ मिला। मामला झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के सिरियासर कला गांव का है। घटना आज सुबह लगभग 7ः30 बजे के करीब की है।
मृतक राहुल (20) पुत्र योगेश व उसकी बड़ी बहन की अगले महीने की 17 अप्रैल को सगाई होनी थी। परिवार के लोग सगाई के कार्यक्रम में व्यस्त थे। लेकिन बेटे की अचानक मौत से घर की खुशी मातम में बदल गईं।
इधर घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंखे से उतारकर झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना के दौरान मृतक के पिता योगेश सालासर गए हुए थे। घर में मां, बहन और छोटा भाई था। राहुल रात को घर के छत पर बने कमरे सोने गया था।
चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला
पूर्व सरपंच विजयपाल ने बताया कि आज सुबह जब मृतक की मां कमला छत पर बने कमरे में राहुल को चाय देने के लिए गई थी। दरवाजा खटखटाया तो गेट नही खोला। काफी देर तक गेट नहीं खोलने पर मां कमला को शक हुआ तो परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया। दरवाजा तोड़कर देखा तो राहुल पंखे से लटका हुआ था। राहुल आर्मी में सिलेक्ट हो चुका था। लेकिन आंख में परेशानी के कारण निकाल दिया गया था। उसके बाद भी वह आर्मी की तैयारी कर रहा था।
सदर थाना के एएसआई दयाचंद बुरी ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे के करीब सिरियासर कलां में एक युवक के सुसाइड की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो युवक पंखे से लटका हुआ था। उसके बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक राहुल कुमार (20) पुत्र योगेश कई दिनों से डिप्रेशन में था। किन कारणों से था, ये अभी सामने नहीं आया है। घटना के दौरान वह कमरे में अकेला ही था। मामले की जांच कर रहे हैं।