दो दिन में गंवा दिए 1.33 लाख रुपए:घर बैठे कमाई का दिया झांसा, एक यूट्यूबलर ने प्रमोशन किया था वीडियो, वीडियो देख गंवाए रुपए
दो दिन में गंवा दिए 1.33 लाख रुपए:घर बैठे कमाई का दिया झांसा, एक यूट्यूबलर ने प्रमोशन किया था वीडियो, वीडियो देख गंवाए रुपए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
झुंझुनूं : जिले में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूट्यूबलर का प्रमोशन किया हुआ इंस्ट्राग्राम पर वीडियो देख एक युवक ने झांसे में आकर दो दिन में 1.33 लाख रुपए गंवा दिए। पीड़ित के पिता ने साइबर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।
साइबर पुलिस के मुताबिक केहरपुरा खुर्द निवासी अनिल कुमार जांगिड़ कुवैत में डिलीवरी बॉय का काम करता है। उसने इंस्ट्राग्राम पर खुश्बू चौधरी का वीडियो देखा।जिसमें कहा गया कि थे भी घर बैठकर 4-5 हजार रुपए कमानो चाहो तो डीएम करो, नीचे एक आईडी लिंक मेंशन की है, इनसे सीखो घर बैठे कमाने का तरीका।
वीडियो को देखकर अनिल झांसे में आ गया। उसने जैसे ही लिंक पर मैसेज किया।
उन्होंने Groww कंपनी दिल्ली बताया। दो हजार रुपए ट्रांसफर किए। उसके बाद कंपनी ने एक्सल फाइल में अनिल की आय दर्शानी शुरू कर दी। इसके बदले अनिल से जीएसटी व अन्य चार्ज के बहाने 12 मार्च व 19 मार्च को 1 लाख 33 हजार 298 रुपए फोन पे करा लिए। जब अनिल ने रुपए खाते में ट्रांसफर कर लिए और रुपए डलवाने के लिए दबाव देने लगे।
बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। अनिल ने इसकी सूचना पिता कमल जांगिड़ व दोस्त को दी। कंपनी के बताए पते पर दिल्ली जाकर देखा तो इस नाम की कोई कंपनी नहीं थी। इसके बाद अनिल के पिता कमल जांगिड़ साइबर थाने पहुंचे और ठगी की रिपोर्ट दी।