जयपुर : जयपुर में बाइक रोड किनारे एक सांड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक भाई की मौत हो गई। वहीं, दूसरे की याददाश्त चली गई। पुलिस ने मृतक का एसएमएस हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ASI विजय सिंह ने बताया- हादसे में किशनगढ़ रेनवाल निवासी राकेश कुमार (22) की मौत हो गई। वह CCTV कैमरे लगाने का काम करता था। 12 मार्च को वह अपने बड़े भाई मुकेश कुमार (24) के साथ किशनगढ़ रेनवाल गया था। रात करीब 8 बजे दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे। कालवाड़ से पहले बाइक सड़क पर खड़े सांड से टकरा गई।
दोनों भाई सड़क किनारे गिरे
टक्कर लगने से बेहोश होकर दोनों भाई रोड किनारे बाइक सहित गिर गए। लोगों ने दोनों भाई को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने हालत गंभीर होने पर SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 17 मार्च को मुकेश कुमार को छुट्टी मिल गई। सिर में चोट लगने से उसकी याददाश्त चली गई। अगले दिन 18 मार्च को इलाज के दौरान छोटे भाई रमेश की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।