[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आवश्यक रूप से मतदान कर परिवेश के मतदाताओं को करें जागरूक : खटनावलिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आवश्यक रूप से मतदान कर परिवेश के मतदाताओं को करें जागरूक : खटनावलिया

स्वीप नोडल अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने दी मतदाता जागरूकता की जानकारी, आवश्यक रूप से मतदान की दिलाई शपथ

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास एवं राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित व जागरूक मतदाता सशक्त लोकतंत्र की धुरी हैं। इसलिए हमें लोकतंत्र के सशक्तीकरण के लिए आवश्यक रूप से लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दौरान आवश्यक रूप से मतदान करना है। इसी के साथ अपने परिवेश के लोगों को भी आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। स्वीप जिला कॉर्डिनेटर रमेश सिसोदिया ने पीएचए, सक्षम एप्प तथा सी-विजिल एप्प के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मनोज, मदनलाल सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles