[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरएएस के माता-पिता की हत्या के मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

आरएएस के माता-पिता की हत्या के मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आरएएस के माता-पिता की हत्या के मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

धनूरी-झुंझुनूं : राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी के माता-पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या रास्ते के विवाद को लेकर दो भाइयों ने की। पुलिस ने आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। मामला झुंझुनूं के धनूरी में आनंदपुरी गांव का मंगलवार शाम 5 बजे का है। एक आरोपी ने पुलिस के सामने कहा- नहीं माने तो अधिकारी को भी मारेंगे।

पुलिस ने बताया कि रावतराम कुल्हरि (70) और उनकी पत्नी घोटी देवी (65) की हत्या की गई। रावतराम के घर के पास से खेत में से दूसरे खेतों में जाने के लिए पगडंडी (कच्चा रास्ता) बनी हुई है। रावतराम ने इसमें तारबंदी कर दी थी। हालांकि मेन गेट में से पड़ोसी आते-जाते थे।

6 महीने पहले रावतराम ने इस गेट पर ताला लगा दिया था। इसी को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को पड़ोसी महावीर सिंह खींचड़ के बेटे प्रमेंद्र (32) और प्रवीण (28) गेट पर लगे ताले को काटने लगे। घोटी देवी ने मना किया तो दोनों भाई झगड़ा करने लगे।

इसी बीच प्रमेंद्र ने चाकू निकाला और घोटी देवी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पत्नी की आवाज सुनकर रावतराम बाहर आए तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में रावतराम के गर्दन, चेहरे और शरीर पर तीन-चार गहरे घाव हो गए। इससे दोनों लहूलुहान हो गए और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

दंपती की हत्या के बाद दोनों भाई मौके से बाइक से फरार हो गए। सूचना पर एसपी राजर्षि राज वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्यारे भाइयों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी। पुलिस ने प्रमेंद्र को कांट और प्रवीण को आनंदपुरी गांव से अरेस्ट कर लिया।

रावतराम कुल्हरि और उनकी पत्नी घोटी देवी। (फाइल फोटो)
रावतराम कुल्हरि और उनकी पत्नी घोटी देवी। (फाइल फोटो)

पड़ोसी के घर पर फेंका चाकू
आरोपियों ने चाकू पड़ोसी के घर में फेंक दिया। पड़ोस की महिला कमला ने घर में चाकू फेंकने का विरोध किया तो चाकू वहां से उठाकर ले गए और उसे अपने घर में चारे के ढेर में छुपा दिया था। करीब 20 साल पहले भी इस रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में मुकदमे हुए थे, पर हल नहीं निकला।

6 महीने से दंपती जयपुर में बेटे के पास रह रहे थे
दंपती 6 महीने से जयपुर के वैशाली नगर में बेटे के पास रह रहे थे। उनका बेटा ओमप्रकाश कुल्हरि अलाइड आरएएस हैं। वे अजमेर में कृषि उपज मंडी समिति में सचिव हैं। दो दिन पहले 17 मार्च (रविवार) को ही दंपती धनूरी आए थे।

हत्या का पता चलते ही एसपी राजर्षि राज वर्मा मौके पर पहुंचे थे।
हत्या का पता चलते ही एसपी राजर्षि राज वर्मा मौके पर पहुंचे थे।

पुलिस के सामने आरोपी बोला- अधिकारी को भी मारेंगे
डबल मर्डर के आरोपियों को पकड़ कर पुलिस मौका मुआयना कराने के लिए घटनास्थल पर लेकर पहुंची। इस दौरान आरोपी प्रमेंद्र बोला- कई बार कहा था कि रास्ता बंद मत किया करो। अफसर बेटे की धौंस दिखाते थे। अधिकारी है तो क्या हुआ, रास्ता नहीं देगा तो उसे भी मारेंगे।

आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

दूसरा रास्ता था, लेकिन इसी रास्ते से जाने की जिद थी
ग्रामीणों के मुताबिक रावतराम के खेत में से अलसीसर से कांट जाने वाले रास्ते के लिए पगडंडी (कच्चा रास्ता) जाती थी। रावतराम ने अपने खेत के चारों तरफ तारबंदी करवाकर गेट लगा दिया था। लेकिन गेट में खिड़की छोड़ रखी थी, जिससे लोग आते-जाते थे। छह महीने पहले ही रावतराम ने खिड़की पर ताला लगा दिया था। इस बात से आरोपी प्रमेंद्र और प्रवीण नाराज थे। हालांकि उनके खेत से दूसरा रास्ता लगता है, लेकिन वे इसी पगडंडी को खुला रखने की जिद पर अड़े हुए थे।

Related Articles