[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाया : अमराराम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाया : अमराराम

केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाया : अमराराम

सीकर : किशन सिंह ढाका स्मृति भवन में माकपा राज्य सचिव का. अमराराम ने शनिवार को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया। किसान की आय दोगुनी करने व 2 करोड़ रु. सालाना रोजगार देने की हर गारंटी फेल हुई। अमराराम ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि विदेश से काला धन लाने की बात करने वाली भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 6000 करोड़ रु. से भी ज्यादा का चंदा कॉर्पोरेट घरानों से लिया। केंद्र सरकार ने ईडी का इस्तेमाल किया। कहा कि माकपा ही ऐसी पार्टी है, जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लेने के लिए एसबीआई में खाता नहीं खुलवाया। माकपा ने इसको शुरू से ही असंवैधानिक माना और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। सुप्रीम कोर्ट ने 6 मार्च को सुनाए फैसले में इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध माना। भाजपा ने किसानों का गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर सरकारी खरीद का वादा किया था। लेकिन अब किसानों का गेहूं 2400 रु. क्विंटल बोनस सहित खरीदा जा रहा है। सरकार किसानों को प्रति क्विंटल ₹300 का नुकसान दे रही है।

प्रेस वार्ता में जिला सचिव किशन पारीक, पूर्व विधायक पेमाराम, बृजसुंदर जांगिड़, भगवान सिंह बगड़िया, हजारीलाल शर्मा, सुभाष नेहरा, ओमप्रकाश कुड़ी, सरोज ढाका, रेखा जांगिड़, रामप्रसाद शर्मा सांवरमल यादव सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles