डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने अपना 59 वां जन्मदिवस मनाया
मीडिया साथियों ने डॉक्टर तुलस्यान को जन्म दिवस की बधाई दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सक्रिय कार्यकर्ता डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने अपना 59 वां जन्मदिवस विभिन्न सेवा कार्य करते हुए सादगी के साथ शुक्रवार को मनाया।
चुणा चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर पत्रकार संगठन ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एवं मास मीडिया फेडरेशन की ओर से मीडिया साथियों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर डीएन तुलस्यान से केक कटवा कर माल्यार्पण कर उन्हें जन्म दिवस की बधाई देते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर संदीप केडिया, मनोहर जांगिड़, नागेश स्वामी, पवन वर्मा, संजय सैनी, सुजीत शर्मा, देशी पत्रकार रवि चौधरी, कृष्ण सिंह शेखावत, कृष्णा स्वामी, फ्यूम कुरेशी सहित अन्य मीडिया साथी उपस्थित थे जिन्होंने डॉक्टर तुलस्यान को बधाई देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की।
इससे पूर्व डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने परिवार के साथ निज निवास पर भी केक काट कर अपना जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर डॉ तुलस्यान की धर्मपत्नी स्नेहलता, पिता केशरदेव, सुपुत्र सीए प्रशांत, सुपुत्रवधु नेहा एवं सुपौत्री प्रिषा तुलस्यान उपस्थित थी।
इससे पूर्व प्रातः सर्वप्रथम माता स्वर्गीय सुशीला देवी तुलस्यान एवं कुलदेवी श्री राणी सती जी सहित अन्य देवी देवताओं एवं पितर जी महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में गोवंश को गुड़, तिल, मेथी, अजवाइन इत्यादि से निर्मित श्री गऊ लड्डु सवामणी के लड्डू अर्पित करवाये।