[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यूपीएससी की सहायक कमांडेंट परीक्षा:अनिल कुमार शिल्ला एससी कैटेगरी में बने इंडिया टॉपर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

यूपीएससी की सहायक कमांडेंट परीक्षा:अनिल कुमार शिल्ला एससी कैटेगरी में बने इंडिया टॉपर

यूपीएससी की सहायक कमांडेंट परीक्षा:अनिल कुमार शिल्ला एससी कैटेगरी में बने इंडिया टॉपर

पिलानी : पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र के गांव भोबिया के अनिल कुमार शिल्ला यूपीएससी की सहायक कमांडेंट परीक्षा के एससी कैटेगरी में इंडिया टॉपर रहे हैं। सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर चेन्नई में कार्यरत अनिल कुमार शिल्ला के घर पर रिजल्ट आने के बाद से ही जश्न का माहौल है।

एग्जाम में अपनी कैटेगरी में टॉप रहते हुए सहायक कमांडेंट बने अनिल कुमार के दादा प्रहलाद शिल्ला फौज में कप्तान के पद से और पिता कैलाश चंद्र शिल्ला भी फौज में कैप्टन के पद से रिटायर हुए हैं। दादा का सपना था कि अनिल इस मुकाम को हासिल कर परिवार और गांव का नाम रोशन करे। दादा का सपना पूरा करते हुए अनिल ने सफलता का श्रेय अपने दादा कप्तान प्रहलाद राम शिल्ला को ही दिया है।

अनिल के बड़े ताऊ जी इंद्र सिंह मेघवाल ने बताया कि बचपन से ही मेधावी अनिल की प्राथमिक शिक्षा पिलानी कस्बे के झूथाराम स्कूल से हुई थी, उच्च माध्यमिक तक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय लुधियाना में जबकि एमएससी राकेश एकेडमी कॉलेज, पिलानी से टॉप रहते हुए किया था। अनिल की पत्नी अनुराधा गृहिणी है और इनके एक बेटी अनाया है। छोटा भाई आशीष और उनकी पत्नी मनीषा दोनों केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत हैं । बहन अन्नू घर पर ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पिता कैलाश चन्द्र शिल्ला का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। रिजल्ट आने के बाद युवाओं के लिए संदेश देते हुए अनिल ने कहा कि बड़ी परीक्षा को क्रैक करने के लिए खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं, प्लानिंग बना कर रेगुलर स्टडी करें तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Related Articles