सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कड़वाल के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन
सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कड़वाल के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : ग्राम पंचायत बिरोल के राजस्व ग्राम झरड़ावाली ढाणी में जाने वाले रास्ते को ढाणी के सत्यनारायण सैनी ने रोड डालने से रोका तो सभी ग्रामवासियों ने सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कड़वाल के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन और नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल का किया विरोध।
इस मौके पर सरदारमल राड़, स्नेहराम चौधरी, ओमप्रकाश सैनी, सुनील राड़, ओमप्रकाश, सीताराम सैनी, शंकरलाल मघाराम, सुभाष, किशोर सैनी, प्रदीप राड़, ख्यालीराम, बाबूलाल, हरिराम, रघुनाथ, लालचंद, निवास सैनी, पप्पू सैनी आदि मौजूद रहे और रास्ते को दुरस्त करने को लेकर प्रदर्शन किया।