14 साल की नाबालिग से तीन लोगों ने किया गैंगरेप:रात 2 बजे घर से अपहरण कर ले गए तीन आरोपी; करीब 6 घंटे बाद सुनसान इलाके में मिली
14 साल की नाबालिग से तीन लोगों ने किया गैंगरेप:रात 2 बजे घर से अपहरण कर ले गए तीन आरोपी; करीब 6 घंटे बाद सुनसान इलाके में मिली

सरदारशहर : सरदारशहर में 14 साल की बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रतनगढ़ डीएसपी अनिल कुमार ने बताया- लड़की ने पुलिस को शिकायत दी है कि करीब 8 महीने पहले गांव के खेत में ट्यूबवेल खोदने आए कालूराम पुत्र तोलूराम जाट, कालूराम पुत्र मोहनराम जाट और जाबलसार निवासी कोझूराम पुत्र मुखराम जाट आए थे। उस समय एक रात कालूरान पूत्र तोलूराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे।
पीड़ित बच्ची ने बताया- आरोपी ने मुझे बात करने के लिए एक फोन भी दिया। धमकी के डर से मैं उनसे बात करती रही। मंगलवार रात करीब 2 बजे कालूराम पुत्र तोलुराम, कालूराम पुत्र मोहनराम और बजरंगलाल हमारी ढाणी में आए। उन्होंने मुझे फोन करके ढाणी से बाहर बुलाया और जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बीच में बैठा लिया और मेरे मुंह पर कपड़ा बांध दिया। 2 किलोमीटर आगे ले गए और सुनसान क्षेत्र में मेरे साथ तीनों ने दुष्कर्म किया। इसके बाद वो मुझे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम को जब बच्ची घर में नहीं मिली तो तलाश की गई। बुधवार सुबह करीब 8 बजे सुनसान इलाके में अस्त व्यस्त बच्ची मिली। इसके बाद बच्ची ने परिजनों को पूरी बात बताई।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।