[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी:10 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, राहुल कस्वां को चूरू से, वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही से टिकट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी:10 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, राहुल कस्वां को चूरू से, वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही से टिकट

Lok Sabha Election: राजस्थान में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इसमें बीकानेर, चूरू, झुंझनूं, अलवर, भरतपुर, टोंक, जोधपुर, जालोर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जानिए इन सीटों पर कहां आमने-सामने का मुकाबला है।

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। एक दिन पहले कांग्रेस में आए राहुल कस्वां को चूरू से टिकट दिया गया है। भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था। इसी तरह, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही से उम्मीदवार बनाया गया है। पिछली बार वैभव ने जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार बदले
कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं। पिछली बार के किसी उम्मीदवार को सेम सीट पर टिकट नहीं दिया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पिछला चुनाव जोधपुर सीट पर लड़े थे। इसी तरह बीकानेर सीट से पिछले उम्मीदवार मदन गोपाल मेघवाल का टिकट काटकर गोविंद मेघवाल को दिया है। चूरू से पिछले उम्मीदवार रफीक मंडेलिया, झुंझुनूं से श्रवण कुमार, भरतपुर से अभिजीत जाटव और टोंक से नमोनारायण मीणा के टिकट काट दिए हैं। उदयलाल आंजणा को पिछली बार जालोर-सिरोही से टिकट दिया था। इस बार उन्हें चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया है। वैभव गहलोत पिछली बार जोधपुर से लड़े थे। इस बार जालोर-सिरोही से उतारा है।

तीन सीटों पर मौजूदा विधायकों को टिकट
तीन सीटों पर विधायकों को लोकसभा टिकट दिया गया है। झुंझुनूं से विधायक बृजेंद्र सिंह ओला, टोंक-सवाईमाधोपुर से हरीश मीणा और अलवर से ललित यादव को टिकट दिया गया है।

IAS ताराचंद मीणा, संजना जाटव, उचियारड़ा नए चेहरे
कांग्रेस ने IAS अफसर ताराचंद मीणा को नए चेहरे के तौर पर उदयपुर से टिकट दिया है। भरतपुर से नए युवा चेहरे के तौर पर संजना जाटव को मैदान में उतारा है। जोधपुर से राजपूत चेहरे के तौर पर कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के सामने करण सिंह उचियारड़ा, अर्जुन मेघवाल के सामने गोविंद मेघवाल
कांग्रेस के 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही प्रदेश कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवार आमने-सामने हो गए हैं। जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने कांग्रेस ने नए चेहरे के तौर पर करण सिंह उचियारड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के सामने कांग्रेस ने बीकानेर से पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल को टिकट दिया है।

10 में से 3 उम्मीदवार बीजेपी में रह चुके
कांग्रेस ने मंगलवार को जिन 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें से 3 बीजेपी में रह चुके हैं। राहुल कस्वां और हरीश मीणा बीजेपी से सांसद रह चुके हैं। बीकानेर से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल 2003 में बीजेपी के टिकट पर नोखा से जीते थे। वसुंधरा सरकार में संसदीय सचिव रहे थे। बाद में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आ गए थे। हरीश मीणा ने 2014 में दौसा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। अपने भाई और कांग्रेस उम्मीदवार नमोनारायण मीणा को हराकर सांसद बने। 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए।

10 उम्मीदवारों में से गहलोत खेमे से 4 और पायलट ग्रुप से 3
कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों में से 4 पूर्व सीएम अशोक गहलोत और 3 सचिन पायलट के खेमे से हैं। बृजेंद्र ओला, हरीश मीणा और करण सिंह उचियारड़ा सचिन पायलट खेमे से हैं। गोविंद राम मेघवाल, वैभव गहलोत, ताराचंद मीणा और उदयलाल आंजणा गहलोत खेमे के हैं। राहुल कस्वां हाल ही पार्टी में आए हैं, इसलिए फिलहाल उनका खेमा तय नहीं है। संजना जाटव और ललित यादव को भी फिलहाल निर्गुट माना गया है।

Related Articles