जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के नगर निकायों के अधिकारियों की सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने पांच ईओ को दिया नोटिस।बैठक में अनुपस्थित रहने पर पांच अधिशासी अधिकारियों को कलेक्टर ने कारण बताओं नोटिस जारी किये। जिला कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिकारियों को सोमवार को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे लेकिन नवलगढ़ ईओ राम रतन चौधरी, मंडावा ईओ सीताराम वर्मा, बगड़ ईओ नवनीत कुमार, गुड़ा गौड़जी ईओ अशोक जाखड़ व चिड़ावा ईओ रोहतास कुमार मील को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की लंबित पट्टों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण सहित मुख्य सड़कों एवं बाजारों में रात्रि कालीन सफाई करवाने के निर्देश दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में रहकर वार्ड वाइज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें । बैठक में नगर पालिका के समस्त कार्य ई-फाइलिंग के जरिए करने, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों का अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने श्री अन्नपूर्णा रसोई का हर 15 दिन में निरीक्षण करने एवं रसोई में दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता, बर्तनों की साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ सहित जिले कि नगर पालिकाओं के अधिकारी मौजूद रहे।