जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला में चने की फसल लहलहा रही थी लेकिन पिछले चार पांच रोज से सर्दी ने जो असर दिखाया तथा तेज हवाएं चली जिसके कारण पूरी खड़ी फसल बर्बाद हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता व किसान बजरंगलाल यादव बबलू ने बताया कि किसानों के अनेक सपने थे कि उनकी फसल अच्छा खासा मोल चुकाएगी तथा इस फसल के बेचने से जो राशि प्राप्त होगी उससे वह अपने बेटे बेटी की शादी कर सकेंगे तथा अपने बच्चों को पढ़ा लिखा सकेंगे तथा फसल के समय जो लोगों से उधार राशि ली थी तथा फसल की बीजाई पर जो राशि खर्च की थी वह अच्छी तरह से चुका सकेंगे। लेकिन उनके सपने धरे के धरे ही रह गए। पूरी खड़ी फसल बर्बाद हो गई बजरंग लाल यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर चने की खराब फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
इस अवसर पर किसान नेता जयसिंह प्रधान, बाबूलाल यादव बास, रतीराम यादव, धर्मचन्द पंच, सोहन लाल पंच, शिवराम यादव, रामचन्द्र यादव ने कहा कि वो मुआवजे के लिए प्रधानमंत्री कृषि मंत्री को भी पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग करेंगे।