[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जहां दहशत फैलाना चाहते थे बदमाश, वहां माफी मांगते दिखे:फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने बाजार में घुमाया, लंगड़ाता हुआ चला, बोला- दोबारा नहीं करूंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

जहां दहशत फैलाना चाहते थे बदमाश, वहां माफी मांगते दिखे:फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने बाजार में घुमाया, लंगड़ाता हुआ चला, बोला- दोबारा नहीं करूंगा

जहां दहशत फैलाना चाहते थे बदमाश, वहां माफी मांगते दिखे:फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने बाजार में घुमाया, लंगड़ाता हुआ चला, बोला- दोबारा नहीं करूंगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

पिलानी : बाजार में दिन दहाड़े फायरिंग कर कारोबारी को धमकाने वाले और अपनी दहशत फैलाने की कोशिश करने वाला मुख्य आरोपी सूरज नायक उर्फ घुंडी गुरुवार को उसी बाजार में ना केवल माफी मांगता नजर आया बल्कि भविष्य में दोबारा किसी भी प्रकार का क्राइम नहीं करने की बात भी कहता दिखा। हालत ऐसी थी कि ये लंगड़ाते हुए चल रहा था और ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहा था। मामला झुंझुनूं जिले के पिलानी का है।

सूरज नायक ने 28 दिसंबर को पिलानी चांडक मार्ग स्थित उत्तम सुपर स्टोर पर फायरिंग करवाई थी और एक कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद बुधवार को पिलानी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस सूरज नायक को मौका तस्दीक के लिए उत्तम सुपर स्टोर और वार्ड नं 12 में लेकर गई। पुलिस ने पैदल ही उसे बाजार में घुमाया। इस दौरान चिड़ावा में बैंक लूटने की प्लानिंग बनाते पकड़े गए हनी गैंग के तीनों बदमाश भी साथ थे।

बाजार में पुलिस इन बदमाशों को जहां से भी लेकर गुजरी वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस के पक्ष में जम कर नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस पर पुष्प वर्षा भी की। लोगों ने चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा, पिलानी सीआई नारायण सिंह कविया और मंड्रेला एसएचओ रविन्द्र कुमार को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और जनता में उनका खौफ दूर करने के लिए यह पहल की। इस दौरान चारों बदमाश लंगड़ाते हुए चल रहे थे और बार-बार क्राइम के लिए माफी मांग रहे थे।

क्या था मामला

28 दिसंबर को कुछ बदमाशों ने पिलानी के चांडक मार्ग पर स्थित उत्तम सुपर स्टोर फायरिंग की और एक कारोबारी से रंगदारी मांगी। इससे पहले 11 नवंबर को वार्ड नं 12 के छोटेलाल नायक पर फायरिंग करने के मामलों में सूरज नायक उर्फ घुंडी फरार चल रहा था। उत्तम सुपर स्टोर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश पिलानी के रहने वाले मुकुल नायक और श्यामपुरा मैनाणा के रहने वाले अंकित जांगिड़ को पुलिस ने वारदात के 10 दिन बाद ही पकड़ लिया था। पूछताछ में इन्होंने फायरिंग सूरज के कहने पर करना बताई। तब से पुलिस को सूरज की तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया। दो दिन पहले ही पुलिस ने सूरज को हरियाणा के बाढड़ा से गिरफ्तार किया। वारदात का एक अन्य आरोपी सुरेश कुमावत फिलहाल फरार है।

सूरज के खिलाफ दस से ज्यादा मामले दर्ज

बदमाश सूरज उर्फ घुंडी नायक के खिलाफ पिलानी, चिड़ावा, सिंघाना आदि थानों में 10 से ज्यादा मामले गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। जिनमें आधे से ज्यादा मामले फायरिंग और आर्म्स एक्ट के हैं। हरियाणा के भिवानी में भी घुंडी के खिलाफ फायरिंग का मामला दर्ज है। सूरज नायक उर्फ घुंडी के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए सीआई नारायण सिंह ने ही उसकी हिस्ट्रीशीट खुलवाई थी।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

बदमाश सूरज नायक उर्फ घुंडी को पकड़ने के लिए गठित टीम में पिलानी सीआई नारायण सिह कविया, मंड्रेला एसएचओ रवीन्द्र कुमार, एएसआई शीशराम सुभाष चन्द्र सिहाग, पिलानी थाने के हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल राजकुमार, पंकज कुमार, मंड्रेला थाने के कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार व मनोज कुमार, साईबर सैल झुंझुनू के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार व मोहन, महिला कांस्टेबल सुमन शामिल रहे। विशेष योगदान पिलानी थाने के कांस्टेबल प्रवीण कुमार, जयपाल सिंह व सुरेश कुमार का रहा।

Related Articles