बसई में बिजली के पोल पर बीएसएनएल की फाइबर लाइन डालते समय करंट लगने से झुलसा कर्मचारी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग
बसई में बिजली के पोल पर बीएसएनएल की फाइबर लाइन डालते समय करंट लगने से झुलसा कर्मचारी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतडी उपखंड के बसई में मंगलवार को बिजली के पोल पर बीएसएनएल की फाइबर लाइन डालते समय करंट लगने से एक ठेका कर्मचारी झुलस गया। इस दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसके मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ठेकेदार व तकनीकी कर्मचारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। जानकारी के अनुसार सिंघाना निवासी नंदलाल जैदिया (19) पुत्र अशोक कुमार सिंघाना के रहने वाले सुनील मीणा के साथ बीएसएनएल की ठेका कंपनी की ओर से बसई के राजकीय स्कूल के पास फाइबर लाइन डालने का काम कर रहे थे। इस दौरान जब नंदलाल जैदिया ने पोल पर चढ़कर लाइन डालने का कार्य किया तो उपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन के सम्पर्क में आने करंट लग गया। बिजली का करंट लगने से वह झुलस कर नीचे जमीन पर आ गिरा।
इस दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा करंट लगने से झुलसे नंदलाल जैदिया को घायलवस्था में खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान रास्ते में नंदलाल की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा ठेकेदार, तकनीकी कर्मचारी सुनील मीणा पर लापरवाही से हत्या करने का आरोप लगाया। परिजन अशोक नायक ने बताया कि मृतक नंदलाल के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह ठेकेदार के मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रहा था। मृतक का पिता अशोक निजी अस्पताल में सफाई का कार्य करता है तथा मृतक का छोटा भाई मनीष व बहन करिश्मा पढ़ाई करते है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने तथा मामले की गहनता से जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। घटना की सूचना पर मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के चाचा दीनदयाल जैदिया की ओर से ठेकेदार व तकनीकी कर्मचारी की लापरवाही से युवक की मौत होने की रिपोर्ट दी है। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है तथा मामले की जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर पवन अग्रवाल, आलोक जैदिया, लक्ष्मण जैदिया, प्रमोद कुमार, किशोर कुमार, तुलसी राम, ललित कुमार, मनोज कुमार, बसंत जैदिया, आनंद, रामचंद्र, नरेंद्र, मुन्ना लाल, रविशंकर, मोतीलाल, भंवरलाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।