नीमकाथाना : सोमवार देर रात को फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की तबादला लिस्ट जारी की गई हैं। उच्चैन जिला भरतपुर से गिरधारीलाल शर्मा को नीमकाथाना एएसपी लगाया गया हैं। वही पद संभालने से पहले ही वैभव शर्मा को उच्चैन जिला भरतपुर एएसपी लगाया गया हैं।
एएसपी गिरधारी लाल शर्मा बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे। शर्मा पूर्व में भी नीमकाथाना एएसपी रह चुके हैं। वही शालिनी राज को पिछली तबादला सूची में नीमकाथाना से शाहपुरा जिला एएसपी लगाया गया था। अब शालिनी राज का शाहपुरा से नीमराना जिला कोटपूतली एएसपी लगाया गया हैं।