युवक की मौत पर जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन:विभाग पर लापरवाही का आरोप, मुआवजा मांगा; बिजली के पोल पर करंट लगने से दम तोड़ा
युवक की मौत पर जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन:विभाग पर लापरवाही का आरोप, मुआवजा मांगा; बिजली के पोल पर करंट लगने से दम तोड़ा

सीकर : कृषि कनेक्शन कर रहे प्राइवेट बिजली कर्मचारी की मौत हो जाने के मामले में ग्रामीणों ने सीकर जिला अस्पताल में मॉर्च्युरी के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कर्मचारी का शव लेने से मना कर दिया और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की।
ग्रामीण महेश कुमार ने बताया कि शनिवार को गांव कुंडली में कृषि कनेक्शन करने आए प्राइवेट बिजली कर्मचारी ईश्वर यादव की बिजली विभाग की लापरवाही से करंट लगने से मौत हो गई थी। ईश्वर यादव शाम के करीब 3:15 बजे बृजमोहन ओला के खेत में बिजली कनेक्शन करने का काम कर रहा था। इस दौरान लाइन में बिजली छोड़ दी गई और ईश्वर यादव करंट की चपेट में आ गया।

पोल पर ही हो गई थी मौत
करंट की चपेट में आ जाने से ईश्वर यादव बिजली के पोल पर पूरी तरह से झुलस गया और पोल पर ही तड़प कर मर गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने विभाग को सूचना देकर बिजली बंद करवाई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही सहायक अभियंता धर्मेंद्र सैनी सहित बिजली विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। विभाग के अधिकारियों ने लोगों से समझाइश कर शव को पोल से नीचे से उतारा। जिसके बाद आज पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए सीकर जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों व परिजनों ने मृतक का शव लेने से मना कर दिया। ग्रामीण अस्पताल की मॉर्च्युरी में बाहर विरोध करने लग गए।

परिजनों ने मांगा मुआवजा
ग्रामीणों ने कहा कि यह मौत बिजली विभाग, ठेकेदार व लाइनमैन की गलती से हुई है। इस लिए मृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व इस घटना में दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और परिजनों को न्याय दिलाया जाए।