क्रिकेट प्रतियोगिता में हासलसर ने झुंझुनूं को हराया:इंस्पेक्टर दीपक की याद में चल रही प्रतियोगिता का समापन
क्रिकेट प्रतियोगिता में हासलसर ने झुंझुनूं को हराया:इंस्पेक्टर दीपक की याद में चल रही प्रतियोगिता का समापन

झुंझुनूं : झुंझुनूं के कुलोद खुर्द में इंस्पेक्टर दीपक डूडी की याद में चल रही युवा क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने स्व. दीपक डूडी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी भावनाओं को इस तरह के आयोजनों के माध्यम से जिंदा रखते हुए खेल को प्रोत्साहित करना बड़ा पुनीत कार्य है।
पार्षद मकबूल हुसैन ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की बात कहते हुए खेलों को व्यक्तित्व विकास का आधार बताया। आयोजक राहुल डूडी ने बताया कि प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला झुंझुनूं व हासलसर के बीच खेला गया। जिसमें हासलसर विजयी हुई।
अतिथियों ने विजेता को 15000 रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता को 7100 रु के नकद इनाम के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही बेस्ट प्लेयर का इनाम 2100 रु व ट्रॉफी अमित मील को दिया । अध्यक्ष सरपंच दलीप मीणा, कृष्ण गावड़िया, पार्षद मकबूल हुसैन, पार्षद राकेश महला अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रघुवीर डूडी, राहुल डूडी व परिवार के लोगों ने मंचस्थ अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया।
इससे पहले अतिथियों ने स्व.दीपक डूडी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर रतनलाल टांडी, बलवीर टांडी, बिरजू सिंह डूडी, मुकेश पातुसरी सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग उपस्थित थे।