[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला समाज में किया सम्मान समारोह का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला समाज में किया सम्मान समारोह का आयोजन

महिला समाज में किया सम्मान समारोह का आयोजन

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट द्वारा संचालित महिला समाज कार्यालय में केसीसी अधिकारियों की पदौन्नति को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि डा. राजबाला तथा विशिष्ट अतिथि वंदना गारेकर थी। सुधा इंदोरिया ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट के ईकाई प्रमुख जीड़ी गुप्ता को महाप्रबंधक से एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व खेतड़ी खदान के खदान प्रबंधक पीडी बोहरा को उपमहाप्रबंधक से महाप्रबंधक, वीके इंद्रा को सहायक महाप्रबंधक से उपमहाप्रबंधक, कोलिहान खदान के खदान प्रबंधक एके शर्मा का सहायक महाप्रबंधक से उपमहाप्रबंधक के पद पर पदौन्नत होने के चलते महिला समाज की पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा रीना गुप्ता, लीला बोहरा, कमलेश, अंजू शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में उपस्थित महिला समाज सदस्य

इस मौके पर वंदना गारेकर, संपा कुंडू, डा. सुजिता, डा. दीपिका खुराना, रेखा सैमुअल, सुनीता चक्रवर्ती, ममता राजपूरोहित, श्रमिष्ठा भंडारी, प्रीति पाठक, गोपा गुहा, संजुक्ता सरकार, नेहा, सोनल भंडारी, सरजू ढांडेल, बरनाली चटर्जी, काकोली चटर्जी, मीता श्रीवास्तव, मोनिका कटेवा, नीतू कत्याल, सरिता बोयल, अनिता आदि मौजूद थी।

 

Related Articles