[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिया जामा मस्जिद में शब ए बारात का जश्न मनाया:15वीं शाबान पर मस्जिदों में इबादत की; देश में अमन-शांति की दुआ मांगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिया जामा मस्जिद में शब ए बारात का जश्न मनाया:15वीं शाबान पर मस्जिदों में इबादत की; देश में अमन-शांति की दुआ मांगी

शिया जामा मस्जिद में शब ए बारात का जश्न मनाया:15वीं शाबान पर मस्जिदों में इबादत की; देश में अमन-शांति की दुआ मांगी

जयपुर : उर्दू कैलंडर के अनुसार 15वीं शाबान रविवार को इमाम महदी अलहसलाम का जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर शिया जामा मस्जिद में शब ए बारात का जश्न मनाया गया। देर रात्रि तक लोगों ने क़ब्रिस्तान जाकर फातेहा पढ़ी और कब्रों पर फूल अगरबत्ती पेश की। इस दौरान मस्जिदों में इबादत की गई और देश में अमन-शांति की दुआ मांगी गई।

बता दे कि 15वीं शाबान की रात का उल्लेख सूरह अद-दुखन में किया गया है – ‘वास्तव में, हमने इसे एक धन्य रात के दौरान नीचे भेजा था। शाबान एक विशेष महीना है , और हमें इसके आशीर्वाद की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। यह एक ऐसा समय है जहां हमारे कार्य अल्लाह की ओर बढ़ते हैं, जहां पैगंबर (देखा) के लिए हमारा प्यार बढ़ता है, और जहां हमें रमजान के धन्य महीने की तैयारी करनी चाहिए।

Related Articles