[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीपाड़ स्कूल में हिजाब पहनकर आने का मामला:CBEO-स्कूल प्रिंसिपल सहित टीचर को किया APO, परिजनों ने किया था विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पीपाड़ स्कूल में हिजाब पहनकर आने का मामला:CBEO-स्कूल प्रिंसिपल सहित टीचर को किया APO, परिजनों ने किया था विरोध

पीपाड़ स्कूल में हिजाब पहनकर आने का मामला:CBEO-स्कूल प्रिंसिपल सहित टीचर को किया APO, परिजनों ने किया था विरोध

जोधपुर : जोधपुर ग्रामीण के पीपाड़ शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिजाब पहनकर स्कूल आने को लेकर हुए विवाद के बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपाड़ नंबर 2 के प्रधानाचार्य रामकिशोर सांखला उर्दू के व्याख्याता चमन नूर और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समर सिंह को एपीओ कर दिया गया है इनका मुख्यालय कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान बीकानेर में रखा गया है इसको लेकर रविवार देर रात कल शिक्षा संयुक्त निदेशक ब्रह्मानंद महर्षि ने आदेश जारी किए।

बता दें की पीपाड़ शहर की सरकारी स्कूल में 17 फरवरी को विवाद हो गया था। यहां पर कुछ बालिकाएं हिजाब पहनकर स्कूल थी जबकि स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रार्थना सभा में स्कूल यूनिफॉर्म में ही स्कूल आने को लेकर बोला जा रहा था इसी बात को लेकर छात्राएं भड़क गई और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया इधर सूचना उनके परिजनों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया।

प्रशासन की ओर से तय की गई यूनिफॉर्म में स्कूल आने की बात की गई तो परिजन गुस्सा हो गए हालांकि बाद में पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया बता दे किस स्कूल में करीब 200 से अधिक छात्राएं हैं जिनमें से 10-15 छात्र हैं स्कूल में हिजाब पहन कर आ रही थी इसी को लेकर मना करने के बाद यह विवाद हो गया था।

विवाद के चलते अब स्कूल के प्रधानाचार्य रामकिशोर सांखला, सीबीइओ सुमेर सिंह और उर्दू की व्याख्याता चमन नूर के खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। इनका मुख्यालय शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहेगा।

बता दें की स्कूलों में ड्रेस कोड पहनकर आने को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी कह चुके हैं। जिसमें ड्रेस कोड की पालना नहीं करवाने वाली स्कूलों पर कार्रवाई की बात कही गई थी। रविवार को भी उन्होंने जोधपुर में बयान दिया था। जिसमें कहा की किसी भी विद्यालय को धर्मांतरण, लव जिहाद का अड्डा नहीं बनने देंगे। जहां जहां इस प्रकार के षड्यंत्र होंगे, जिसमें शिक्षक या विद्यार्थी जो भी होंगे उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles