[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला के आरएसी कांस्टेबल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पुलिस सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला के आरएसी कांस्टेबल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पुलिस सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

शिमला के आरएसी कांस्टेबल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पुलिस सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : ग्राम शिमला निवासी आरएसी दिल्ली 12 वी बटालियन में कांस्टेबल मदन लाल यादव का शनिवार को सांय 6 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रविवार को उनके पैतृक गांव शिमला में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मदनलाल यादव (56) पुत्र अमीलाल यादव आरएसी 12 वीं बटालियन दिल्ली में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वो 10 दिन की छुट्टी पर गांव आए हुए थे। सोमवार को उन्हें वापस ड्यूटी पर जाना था। शनिवार शाम को 6 बजे अचानक दिल का दौरा पड़ने पर परिजन समीपवर्ती कस्बे नारनौल में लेकर गये जहां पर चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को शिमला में उनका अंतिम संस्कार किया गया बड़े बेटे विनोद ने उन्हें मुखाग्नि दी। मदनलाल बड़े ही मिलनसार तथा हंसमुख स्वभाव के थे। मदनलाल पहले आर्मी में थे। वहां 17 साल नोकरी करके सेवानिवृति ले ली तथा 2006 में आरएसी में भर्ती हो गए थे। दिल्ली आरएसी बटालियन से आए एचसी अक्षय चौधरी, सीटी सुरेंद्रपाल यादव, सुनील चौधरी, योगेश, विजय कुमार, बाबूलाल,सुभाष, जितेंद्र तथा मेहाडा थाने के सऊनि होशियार सिंह, शिमला उपसरपंच कृष्ण फौजी ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मदन का बड़ा बेटा विनोद रेलवे में कार्यरत है तथा छोटा बेटा सुरेंद्र अविवाहित है। तथा वह घर पर ही रहता है। इस अवसर पर उपसरपंच कृष्ण फौजी, कन्हैया लाल सूबेदार, अमित कुमार हिंदू, रामनिवास पीटीआई, अमरसिंह यादव, सज्जनसिंह मास्टर, शीशराम मास्टर, राजेंद्र राजू, कृष्ण मास्टर, बलकेश, सतपाल, महावीर, कैलाश मास्टर, विनोद, दिनेश, मोहित, सुरेंद्र, सुल्तान पीटीआई, होसियार सिंह पटवारी, लालचंद, हनुमान, ईश्वर यादव, गिरवर सिंह, अनिल शर्मा, रमेश कुमार यादव, भोलाराम, विजय सिंह, महावीर सिंह, सुभाष यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles