UK: ‘मैं मलाला नहीं, मैं अपने देश में सुरक्षित हूं’, कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान की उड़ाईं धज्जियां
Yana Mir: कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तानी दुष्प्रचार तंत्र की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह भारत में आजाद और सुरक्षित हैं और वह मलाला यूसुफजई नहीं हैं, जिन्हें आतंकवाद के कारण अपना देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेनी पड़ी।

Yana Mir: कश्मीरी कार्यकर्ता याना मीर ने भारत की छवि को धूमिल करने के लिए पाकिस्तानी दुष्प्रचार तंत्र की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और वह वहां पूरी तरह से सुरक्षित और आजाद हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से आग्रह किया कि वह केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को बांटना बंद करे। मीर ब्रिटेन की संसद की ओर से आयोजित ‘संकल्प दिवस’ में यह बयान दिया।
Yana Mir, a Kashmiri, taking Malala Yousoufzai and other toolkit members to cleaners in #UK Parliament in her closing speech.pic.twitter.com/mojIl98CTT
— Shining Star 🇮🇳 (@ShineHamesha) February 22, 2024
