[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : दीपावली पर सुरक्षा के लिए जयपुर-बीकानेर से बुलाई RAC कंपनी:प्रमुख स्थानों पर बनेंगे सुरक्षा पॉइंट; 6 दिन होगी नाकाबंदी व पैदल गश्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : दीपावली पर सुरक्षा के लिए जयपुर-बीकानेर से बुलाई RAC कंपनी:प्रमुख स्थानों पर बनेंगे सुरक्षा पॉइंट; 6 दिन होगी नाकाबंदी व पैदल गश्त

दीपावली पर सुरक्षा के लिए जयपुर-बीकानेर से बुलाई RAC कंपनी:प्रमुख स्थानों पर बनेंगे सुरक्षा पॉइंट; 6 दिन होगी नाकाबंदी व पैदल गश्त

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में दीपोत्सव पर सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए बीकानेर व जयपुर से आरएसी की दो कंपनियां बुलाई गई हैं। शुक्रवार शाम से छह दिन तक पुलिस की विशेष निगरानी व गश्त रहेगी।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि त्योहार को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जिले में प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा पॉइंट बनाए जाएंगे। नाकाबंदी की जाएगी। पैदल गश्त रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले के पुलिस जवानों के साथ ही बीकानेर व जयपुर से आरएएसी की दो कंपनियां बुलाई गई हैं।

50 होमगार्ड को भी लगाया गया है। 21 की शाम से 26 अक्टूबर तक यह व्यवस्था रहेगी। इधर, त्योहार पर व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए डीएसपी शंकरलाल छावा व कोतवाल सुरेंद्रसिंह देगड़ा ने सीएलजी सदस्यों, शांति समिति सदस्यों, पुलिस मित्र, व्यापारियों की बैठक ली।

सदस्यों ने शहर में सफाई व यातायात व्यवस्था सुचारु रखने समेत अनेक सुझाव दिए। डीएसपी छाबा ने झुंझुनूं की आपसी सौहार्द व सहयोग की परंपरा को बनाए रखने का आग्रह किया। कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने कहा कि त्योहार पर पुलिस विशेष गश्त करेगी।

Related Articles