जेडीए-निगम के दस्ते ने कालवाड़ रोड पर की संयुक्त कार्रवाई:6 बीघा सरकारी जमीन पर बनी 2 अवैध कॉलोनीयों को किया ध्वस्त
जेडीए-निगम के दस्ते ने कालवाड़ रोड पर की संयुक्त कार्रवाई:6 बीघा सरकारी जमीन पर बनी 2 अवैध कॉलोनीयों को किया ध्वस्त

जयपुर : जयपुर विकास प्राधिकरण ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले अतिक्रमियों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन -10 में ईकोलोजीकल जोन ग्राम रोपाड़ा में सरकारी जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। जबकि नगर निगम टीम के साथ मिलकर जोन – 12 में सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाया।
जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया- जोन-12 के क्षेत्राधिकार में आने वाली कालवाड़ रोड पर सडक के दोनो ओर आम रास्ते और फुटपाथ पर करीब 80 स्थानों पर थडी-ठेले, तिरपाल, झुग्गी – झोपडी, होर्डिंग – साइन बोर्ड, टीन-शेड, टेबल कुर्सीया, लोहे के ऐंगल लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जिससे लगातार आम जनता को ट्रेफिक जाम की समस्या रहती थी। जिसके खिलाफ आज JDA और नगर निगम की टीम ने कार्यवाही की है। इसके बाद जो अतिक्रमण बच गए है। उन्हें स्थानीय व्यापारी मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा स्वयं के स्तर पर ही हटाने का फैसला किया गया है।

इसके साथ ही जोन-10 के क्षेत्राधिकार इकोलोजीकल जोन में ग्राम रोपाडा में ध्वस्त अवैध कॉलोनी में करीब 3 बीघा सरकारी भूमि पर फिर से अतिक्रमण कर ‘‘आर.वी. रेजीडेन्सी’’ के नाम से रातों-रात बनाई गई ग्रैवल-मिट्टी की सड़क, बाउन्ड्रीवाल, टीनसेड नुमा कोटरी समेत अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।
वहीं ग्राम रोपाड़ा में ही दूसरी करीब 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के और बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘सुनीता विहार‘ के नाम से बनाई गई ग्रैवल-मिट्टी की सड़कें और अवैध निर्माण को हटाया गया है।