पिलानी : श्रीधर विश्वविद्यालय में सेन्ट्रर डिपाॅजिटरी सर्विसेंस (इण्डिया) लिमिटेड के तत्वधान में फाॅइनेंशियल मैनेजमेंट पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता यशवंत गुप्ता रिजनल हेड सेन्ट्रल डिपाॅजिटरी सर्विसेंस (इण्डिया) लिमिटेड थे। इसके द्वारा सेमिनार में उपस्थित सभी स्टाॅफगण व छात्र/छात्राओ के साथ बचत के विभिन्न तरीके सांझा किये जैसे म्यूचुअल फंड, एस.आई.पी, इक्वटी फंड व स्टाॅक मार्केट आदि, के साथ ये भी बताया की कम समय में हम अपने मेहनत के पैसे का सही रिर्टन कैसे प्राप्त कर सकते है। इस वेविनार का मुख्य उदेश्य आज के युवाओ मेें निवेश की आदत को विकसित करना था। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. ओ.पी. गुप्ता प्रो वाइस चांसलर श्रीधर विश्वविद्यालय ने बच्चों को संदेश दिया की बच्चों को अभी से निवेश की आदत बना लेनी चाहिए ताकि भाविष्य में वित्तीय आजादी के साथ जीवनयापन बिना कठिनाई के पुरा किया जा सके।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के पी.आर.ओ मोहित छाबडा, डीन रिसर्च डाॅ. मोहिनी द्विवेदी, डीन एकेडमिक डाॅ. खुशबू शर्मा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान, डाॅं. राकेश मील, डाॅ. सुधीर दहिया, यासीन खान, संजय त्यागी, फरीद खान, दीपक शर्मा, सुनील कुमार, दीपक झाझडिया, संदीप शेखावत, प्रवीण, पवन, मनीष बैनीवाल, हरिओम, वैभव, अमरेन्द्र, पुष्पा, प्रखर, शिवानी, नरेश कटारिया, नरेन्द्र चैहान, मो. अकरम, अंकित शर्मा, राहुल वर्मा, विनोद कटारिया, सुभाष सैनी, येागेश आदि के साथ विकास कुमार गुप्ता चिडावा भी मौजुद थै।