किशोरपुरा की ढाणी बांकली में लाडो मीरा की घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी
किशोरपुरा की ढाणी बांकली में लाडो मीरा की घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : किशोरपुरा गांव की ढाणी बांकली में बद्रीप्रसाद सैनी के पुत्र लीलाधर और जीना सैनी ने अपनी भतीजी मोहर सिंह की पुत्री मीरा बाई की घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली हैं । इस अनुकरणीन पहल पर मिटावा परिवार में जश्न का माहौल है । ढाणी में अच्छी पहल के लिए प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने मिटावा परिवार की सराहना की है ।
सुरेश मीणा ने कहा कि समाज में अभी बहुत सारी कुरीतियां फैली हुई हैं । जिनको मिटाने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। जिस दिन इंसान अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो जायेगा तो समाज में फैली हुई कुरीतियां अपने आप समाप्त होने लग जायेंगी।
इस अवसर पर शीशराम ठेकेदार, रामनिवास सैनी, जगदीश सैनी, भोलाराम धना राम सैनी, नरेश सैनी, सुनील मिटावा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी ।