जयपुर : दीपावली से पहले बेरोजगारों को तोहफा, गहलोत सरकार ने खोला हजारों सरकारी नौकरियों का पिटारा
अधीनस्थ बोर्ड की ओर से चार और पांच फरवरी को आयोजित की जाने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
जयपुर : दिवाली से पहले सरकार ने बेरोजगारों को तोहफा दिया है। अधीनस्थ बोर्ड की ओर से चार और पांच फरवरी को आयोजित की जाने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसमें लेवल-1 के 21 हजार पदों की स्वीकृति दी है। वहीं, लेवल-2 के 25 हजार 500 पद स्वीकृत किए गए हैं। विशेष शिक्षा अध्यापकों के लिए 4500 पद 46500 पदों में से ही निर्धारित किए गए हैं। वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद अब बोर्ड भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा।
लेवल-2 अभ्यर्थियों का विरोध, आरोप… पद घटाए
तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों की वित्तीय स्वीकृत जारी करने के बाद लेवल -2 के अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने पहले लेवल-2 के 31500 पद निर्धारित किए थे। वहीं, लेवल-1 के 15 हजार पद निर्धारित किए थे। लेकिन अब वित्तीय स्वीकृति में लेवल-2 के 25 हजार 500 पद दिए गए हैं। लेवल-2 के अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया है।