[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसानों का धरना जारी:नहर की मांग को लेकर युवा भी आए आगे, 45 दिन से चल रहा है धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किसानों का धरना जारी:नहर की मांग को लेकर युवा भी आए आगे, 45 दिन से चल रहा है धरना

किसानों का धरना जारी:नहर की मांग को लेकर युवा भी आए आगे, 45 दिन से चल रहा है धरना

चिड़ावा : सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले नहर मांग रहे किसानों का धरना 45 वें दिन भी जारी रहा। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पिचानवां के सोनु योगी की अध्यक्षता में धरने को युवाओं का भरपूर समर्थन मिला। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पानी ना होने से युवाओं की खेती छीन गई। रोजगार व लघु उद्योग सब ठप हो गया। अब तो नहर आने पर ही समाधान होगा।

धरने को संबोधित करते हुए शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि क्यों सरकार नहीं चेत रही हैं, जिम्मेदारी से दूर भागना कोई बुद्धिमत्ता नहीं है। 30 साल से अटकी नहर शेखावाटी का हक है। इसे दिलाने में इतनी ढीलाई क्यों की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि अब किसान ही नहीं बल्कि हर तबका जाग उठा है, नहर नहीं आने तक आन्दोलन जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरने को किसान तैयार है।

धरनों पर प्रतिदिन महिला वर्ग भी जुट रहा है। सभी ने एकजुट होकर निर्णय किया है कि जब तक नहर कार्य धरातल पर नहीं उतरेगा, तब तक धरने से नहीं हटेंगे। धरने पर किसान सभा तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, प्रदीप चाहर, बूटीराम, सतपाल चाहर, शीशराम, दीपक शर्मा, प्रभुराम, जयसिंह, औमप्रकाश, सौरभ, करण, कपिल, मूलाराम, मोहनलाल, बनवारीलाल, गीता देवी, संतोष देवी, ग्यारसी, जगराम, धर्मपाल, प्रधानसिंह, महेश चाहर, संदीप, बनवारी झाबर, आदि उपस्थित रहे।

खुडाना में भी किसान धरने पर

खुडाना में भी धरने को दसवां दिन था। धरने की अध्यक्षता सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में बिहारीलाल शर्मा, वीरेंद्र, महिपाल कटेवा, सुरेश शर्मा, शिशुपाल कटेवा, पृथ्वी सिंह, मुरारीलाल, अरमान अली, सुभाष, कैलाश, रामसिंह, भोपाराम, गोपीराम, राजेश सहित किसान मौजूद रहे।

Related Articles