झुंझुनूं : राजकीय विद्यालय के भौतिक विकास के लिए चलाए जा रहा हमारा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय अभियान रंग लाने लगा है, इस अभियान के बाद भामाशाह व ग्रामीण विद्यालय के विकास के लिए आगे आ रहे है। सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरट, सूरजगढ़ के प्रांगण में प्रधानाचार्य संगीता राव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीडीईओ पितराम सिंह काला,सीबीईओ सूरजगढ़ सिंघराज सिंघल, एपीसी कमलेश तेतरवाल को चार लाख रुपयो का चेक भेंट किया। यह चार लाख रुपये काजड़ा निवासी भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया ने विद्यालय में दो कक्षा- कक्ष निर्माण के लिए भेंट किये है। भामाशाह प्रेरक विद्यालय के सहायक कर्मचारी सुरेश कुमार का भी अधिकारियों की ओर से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर आरपी महिपाल सिंह, सरपंच मीना देवी, ग्रामीण महिपाल,रणजीत कुमार,नरेश कुमार स्टाफ सदस्य अनिल कुमार,जयसिंह,योगेंद्र,महेंद्र,राजकुमार,सुरेश कुमार,विकास,शीला,बबीता, पूनम, राजबाला,कमला,रामफल गुरावा भी उपस्थित रहे। सीडीईओ काला ने विद्यालय के भौतिक विकास के लिए ग्रामीणों व स्टाफ सदस्यों को प्रेरित किया। एपीसी तेतरवाल ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को शपथ दिलाई ।
Related Articles
किसानों ने किया सहकारी समिति की साधारण सभा का बहिष्कार:नारेबाजी कर हंगामा किया, सूचना नहीं देने का आरोप लगाया
28 mins ago
कृषि उपज मंडी में कचरे में लगी आग:दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची मौके पर,एक घंटे में पाया गया काबू
58 mins ago