[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में ट्रोले और बोलेरो में टक्कर, तीन मौत:50 फिट तक बोलेरो गाड़ी को घसीटा; नीमकाथाना से कोटपूतली की ओर जा रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में ट्रोले और बोलेरो में टक्कर, तीन मौत:50 फिट तक बोलेरो गाड़ी को घसीटा; नीमकाथाना से कोटपूतली की ओर जा रहे थे

नीमकाथाना में ट्रोले और बोलेरो में टक्कर, तीन मौत:50 फिट तक बोलेरो गाड़ी को घसीटा; नीमकाथाना से कोटपूतली की ओर जा रहे थे

नीमकाथाना : नीमकाथाना भराला मोड पर मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे ट्रोले और बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बोलरो गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को क्रेन की मदद से टूटे हुए बोलेरो से निकाले।

राहगीरों ने बताया कि, खाली ट्रॉला नीमकाथाना की तरफ आ रहा था और बोलेरो में सवार लोग कोटपूतली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बराला मोड़ के पास हादसा हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलोरो गाड़ी की छत पिचक कर जमीन से चिपक गई। ट्रॉले ने करीब 50 फीट दूरी तक बोलेरो को घसीटा था।

बोलेरो गाड़ी पर चढ़ा हुआ ट्रॉले का टायर।
बोलेरो गाड़ी पर चढ़ा हुआ ट्रॉले का टायर।

वहां मौजूद लोगों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। काफी देर के बाद नीमकाथाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से लोगों को जीप में से निकाला। फिलहाल तीनों मृतकों के शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार तीनों मृतक उदयपुरवाटी कस्बे के गुढ़ा के क्षेत्र के खरबासो की ढाणी के रहने हैं। तीनों में से सिर्फ एक युवक का मोबाइल मिला है। जिससे पुलिस इनके परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Related Articles