राणासर निवासी विनोद कुमारी झाझड़िया केा मिली पीएचडी उपाधि
राणासर निवासी विनोद कुमारी झाझड़िया केा मिली पीएचडी उपाधि

झुंझुनूं : राणासर निवासी विनोद कुमारी झाझड़िया को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई। विनोद कुमारी ने झुंझुनूं के जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ेला से भूगोल विषय में झुंझुनूं जिले के संदर्भ में पर्यटन विकास एवं समस्याएं व भावी विकास की संभावनाएं के संदर्भ में शोध किया। अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता, सास-ससुर व पति मनोज कुमार झाझड़िया को दिया।