पुलिस ने किया 30 भामाशाहों को सम्मानित:जिला बनने के बाद एसपी कार्यालय के निर्माण में किया था सहयोग
पुलिस ने किया 30 भामाशाहों को सम्मानित:जिला बनने के बाद एसपी कार्यालय के निर्माण में किया था सहयोग

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला बनने के बाद जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूर्ण रूप से सहयोग करने वाले भामाशाह का आज पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया।
एसपी ऑफिस सहित विभागों के अनेक कार्यालयों में सहयोग करने वाले करीब 30 भामाशाहों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसपी अनिल बेनीवाल ने कहा कि नीमकाथाना जिला सभी जिलों में श्रेष्ठ जिले की श्रेणी में है जिले में कार्यालय भी स्थापित हो चुके हैं। भामाशाहों ने कहा कि एसपी ऑफिस के ढांचे को तैयार करने के लिए भरपूर सहयोग किया और आगे भी करते रहेंगे। एसपी ने नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिन्होंने सहयोग दिया है उनका आभार जताया।
एसपी अनिल बेनीवाल ने कहा ने कि आप सभी के सहयोग से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पूरे तरीके से तैयार हो गया। 19 नए जिले हैं उनमें नीमकाथाना जिला अच्छे तरीके से स्थापित हुआ हैं। एसपी ने कहा कि हमारी एक पहल थी कि नीमकाथाना जिला अच्छे से स्थापित हो। पुलिस सकारात्मक माहौल जनता को दे पाए उसमे पुलिस और जनता का सामंजस्य बना और नीमकाथाना जिला ने वह उदारहण पेश किया हैं।
कार्यक्रम में एएसपी शालिनी राज, डीवाईएसपी जोगेंद्र राजावत, खेतड़ी डीवाईएसपी सतीश वर्मा औदर समस्त थाना अधिकारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।