पेपरलैस वर्क आज की आवश्यकता, ई-फाइल की रहेगी बड़ी भूमिका : गोयल
एडीपीएस सक्षम गोयल आईएएस ने ई-फाइल को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में दी तकनीकि जानकारी, कहा - आसानी व त्वरितता से फाइलों के निस्तारण में उपयोगी है ई-फाइल कन्सेप्ट
चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में ई-फाइल की तकनीकि जानकारी के संबंध में सभी विभागों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान एडीपीएस एवं डीओआईटी संयुक्त निदेशक सक्षम गोयल आईएएस ने कहा कि पेपरलैस वर्क आज की आवश्यकता है। इस कन्सेप्ट में ई-फाइल की बड़ी भूमिका रहेगी। इससे कार्यालयों में अनावश्यक फाइलों का दबाव घटेगा व कागज की खपत भी कम होगी। उन्होंने कहा कि कागज की एक उम्र होती है। एक समय के बाद अभिलेख रख पाना मुश्किल भी होता है। ई-फाइल सिस्टम से विभिन्न अभिलेखों को सुरक्षित भी रखा जाना आसान होगा।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को वीसी के जरिए तकनीकि जानकारी देते हुए कहा कि ई-फाइल कन्सेप्ट से फाइलों के निस्तारण में आसानी रहेगी व त्वरितता भी आएगी। इससे कार्य क्षमता तो बढ़ेगी ही, साथ ही आईटी बेस्ड होने से हर जगह उपलब्ध होना भी सुलभ होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी फाइलों को राज-काज व ई-फाइल प्रणाली से भिजवाएं और निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने एएमएस व सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
सूचना सहायक संजय सैनी व प्रमोद प्रजापत ने राज-काज, ई-डाक, ई-फाइल कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, डीपीएम दुर्गा ढाका, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुकेश धनखड़, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, उद्योग विभाग सहायक निदेशक उजाला भाम्भू, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1660782

