भगवान अग्रसेन मंगल पाठ वाचन मधुर संगीत के साथ किया जा रहा है
भगवान अग्रसेन मंगल पाठ वाचन मधुर संगीत के साथ किया जा रहा है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा “पित्र भूमि अग्रोहा” (अग्रोहा-शक्तिपीठ) “हिंसार हरियाणा प्रदेश” हर माह की पूर्णिमा को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5 बजे तक भगवान अग्रसेन मंगल पाठ वाचन मधुर संगीत के साथ किया जा रहा है, एवं सांयकाल 5:00 बजे से 6 बजे तक भगवान श्री अग्रसेन चालीसा पाठ वाचन किया जा रहा है।
हर माह शुक्ल पक्ष की एकम को सांयकाल 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक एक शाम अग्रसेन जी के नाम का भव्य कीर्तन हर माह किया जा रहा है।
भगवान श्री अग्रसेनजी की गौरव गाथा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें, व भगवान के सुंदर सुंदर भजनों का आनंद उठाएं, अग्रोहा शक्तिपीठ पर आप सभी के लिए भोजन व आवास की बहुत शानदार व्यवस्था है, शक्ति सरोवर में अपने पितरों का तर्पण कर पितृदोष से मुक्ति प्राप्त कर पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करें, विश्व के ऐतिहासिक अष्ट महालक्ष्मी मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करें, मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देकर पुण्य के भागीदार बने, अग्रोहा शक्तिपीठ में नित्य हजारों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अपनी श्रद्धा अनुसार अन्न क्षेत्र में अपना अधिक से अधिक सहयोग देकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। पुनः आग्रह आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में अग्रोहा पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।