सड़क हादसे रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा वाहन चालको को किया जागरूक
सड़क हादसे रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा वाहन चालको को किया जागरूक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी के अन्तर्गत जिला परिवहन कार्यालय द्वारा रिफलेक्टर टेप लगाए गए।आपको बता दे खेतड़ी परिवहन कार्यालय द्वारा अब तक लगभग 1500 वाहनों के रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा चुके हैं। जिसमें 25 ऊंट गाड़ी भी शामिल हैं। इस दौरान ऑटो, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, कार सहित वाहनों पर लाल, पीली व सफेद रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई।
परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने आम जन को रिफ्लेक्टर के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर आपकी कोई लाईट या बल्ब फ्यूज हो जाए तो रात के समय दूसरे वाहनों को ये दूर से ट्यूब लाईट की तरह नजर आयेंगे।
इस दौरान यातायात नियमों की समुचित पालना करने, फॉग लाइट व डिपर का प्रयोग करने के दिशा-निर्देश दिए गए। बताया कि रात के समय अपने वाहन के खराब होने तथा अन्य किसी भी स्थिति में वाहन को सड़क पर खड़ा न करके सड़क से नीचे खड़ा करें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
इस अवसर पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक रजत पाठक, दिनेश, शेखर, प्रदीप, दुलीचंद, मनीष, गुलशन जगत, सुभाष सहित कई लोग शामिल थे।