बाबा मंगनदास जी की बरसी पर जागरण व भंडारा हुआ सम्पन्न
बाबा मंगनदास जी की बरसी पर जागरण व भंडारा हुआ सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : मुकुंदगढ़ निकटवर्ती ग्रामपंचायत डूमरा में स्थित बाबा मानदास आश्रम के महंत बीरबलदास महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा मंगनदास जी महाराज की बरसी पर रात्रि जागरण व भंडारे का आयोजन हुआ। चौदस को रात्रि जागरण हुआ और अमावस्या के दिन भंडारा सम्पन्न हुआ। धार्मिक कार्यक्रम में मंदिर परिसर को रंगबिरंगे लाइटों से सजाकर मंगनदास जी महाराज को 56 भोग लगाया गया,इस भंडारे में लगभग चार हजार श्रद्धालुओं ने बाबा को धोक लगा प्रसाद ग्रहण किया।